भारतीय रेलवे की ओर से पाटलिपुत्र एवं बलिया के बीच एक पैसेंजर ट्रेन का संचालन किया जाएगा। इस ट्रेन का संचालन दस जनवरी से 31 मार्च तक किया जाएगा ट्रेन रोजाना पाटलिपुत्र से बलिया के बीच चलेगी। सुबह सवा आठ बजे पाटलिपुत्र स्टेशन से चलाकर छपरा होते हुए बलिया तक पहुंचेगी |
वापसी के दौरान ट्रेन बलिया से दोपहर एक बजे चलेगी और 17.55 बजे पाटिलपुत्र पहुंचेगी। यह ट्रेन यात्रा के दौरान दीघाब्रिज हॉल्ट, पहलेजाघाट, परमानंदपुर, नयागांव, शीतलपुर, दीघवारा, अवतारनगर, बड़ागोपाल, छपरा कचहरी, छपरा, मांझी, दलछपरा, रेवती, सहतवार स्टेशनों पर रुकेगी।
इस ट्रेन के चलने से यात्रियों को यात्रा में सुविधा होगी|